कानपुर मैच, खिलाड़ियों को देख सड़क पर नाचा गार्ड:बांदा के युवक की पीठ पर ‘रोहित शर्मा’; परीक्षा छोड़ विराट को देखने पहुंचा फैन
भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। एग्जाम छोड़कर विराट का फैन मेरठ से मैच देखने पहुंचा है। बांदा से रोहित शर्मा का फैन पीठ पर उनके नाम टैटू बनवाकर पहुंचा है। यही नहीं, सीने पर रोहित शर्मा की फोटो भी गुदवाया है। भारतीय टीम स्टेडियम पहुंची तो दर्शकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाकर वेलकम किया। सिक्योरिटी गार्ड सड़क पर डांस करने लगा। फिलहाल, सुबह से ही टिकट खरीदने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी हुई है। चौथे दिन का मैच शुरू हो चुका है। बांग्लादेश का चौथा विकेट मुशफिकुर रहमान के तौर पर गिरा। वह बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए। बारिश की वजह से दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया था। मैच के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…