Sunday, July 20, 2025
Latest:
Business

फाइनेंशियल स्कैम से बचने के लिए सावधानी जरूरी:अनजान लिंक पर क्लिक न करें, दूसरे के वाईफाई से लेनदेन करने से बचें

Share News

ऑनलाइन भुगतान ने लेनदेन को बेहद आसान बना दिया है। लेकिन एक गलत क्लिक आपकी जिंदगी भर की कमाई को जोखिम में डाल सकती है। स्कैमर लगातार तकनीकों को बेहतर बना रहे हैं और फ्रॉड कर रहे हैं। साइबर अपराधी अक्सर हमारी भावनाओं का फायदा उठाते हैं। वे हमें डराते और लालच देते हैं। बुनियादी जागरूकता आपको ऐसे स्कैम से बचा सकती हैं। किसी भी संदेश या ईमेल पर तुरंत प्रतिक्रिया न दें। थोड़ा समय लें व स्थिति का आकलन करें। राजेश का ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव राजेश ने गैजेट लेने के लिए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक किया, जहां 50% डिस्काउंट का ऑफर दिख रहा था। राजेश ने आकर्षित होकर ऑर्डर किया और ठगी का शिकार हो गया। राजेश को क्या करना चाहिए था? और किन बातों का ध्यान रखें? धोखाधड़ी होने पर क्या करें? डेबिट या क्रेडिट कार्ड खो या चोरी हो जाता है तो तुरंत बैंक को सूचित करें। कार्ड को ब्लॉक करवाना नुकसान से बचने का पहला कदम है।साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत पुलिस या साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें। 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं या www.cybercrime.gov.in पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *