हार्ट ही नहीं, इन अंगों को भी तहस-नहस कर सकती ‘स्मोकिंग’, तुरंत छोड़ें वरना…
Side Effects Of Smoking: आजकल युवाओं में स्मोकिंग का चलन तेजी से बढ़ा है. कभी इस तरह की आदत उम्रदराज लोगों में देखी जाती थी. ये आदत युवाओं को भले ही कूल और फैशनेबल लगे, लेकिन इसके नियमित सेवन से शरीर के लगभग सभी ऑर्गेन प्रभावित होते हैं. इन अंगों के प्रभावित होने से जान भी जा सकती है. ऐसे में जरूरी है कि इस गलत आदत को जितनी जल्दी संभव हो, छोड़ दें.