फरीदकोट के युवक की कनाडा में मौत:एलेक्स फ्रेजर ब्रिज से कूदकर आत्महत्या की आशंका, 7 साल पहले गया था विदेश
पंजाब में फरीदकोट जिले के शहर सादिक निवासी आढ़ती पवन बजाज के 27 वर्षीय बेटे विशाल कुमार बजाज की कनाड़ा में मृत्यु हाे गई है। कनाड़ा पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि मृतक ने एलेक्स फ्रेजर व्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली है। उक्त, घटना से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। आढ़ती पवन बजाज के बेटे और सेंट सोल्जर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सादिक के प्रिंसिपल का भतीजा विशाल कुमार बजाज लगभग 7 साल पहले कनाडा गया था और इस समय कनाडा का नागरिक था। संजीव बजाज ने बताया कि विशाल के मालिक ने 15 सितंबर 2024 को सरी आरसीएमपी को वैंकूवर में काम के लिए पेश न होने पर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद जांच शुरु हुई तो पता चला कि विशाल को आखिरी बार 13 सितंबर को रात 8.41 बजे के करीब सरी में 114 एवेन्यू के 142 ब्लॉक में अपनी रिहायश छोड़ते हुए देखा गया था। अब लापता 27 वर्षीय विशाल बजाज का शव डेल्टा से मिला है। नौकरी के लिए नहीं पहुंचा था यह भी माना जा रहा है कि उसने एलेक्स फ्रेजर ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली है। 15 सितंबर को पुलिस को रिपोर्ट मिली थी कि 27 वर्षीय विशाल बजाज वैंकूवर में अपनी नौकरी वाली कंपनी नहीं पहुंचा है। उसी दिन पहले उसका बैकपैक एलेक्स फ़्रेज़र ब्रिज पर पैदल चलने वाले रास्ते के पास मिला था। उनके परिवार से संवेदना व्यक्त करते हुए कनाडा की पुलिस ने सादिक में रहने वाले मृतक के माता-पिता को सूचित किया। यह खबर सुनने के बाद परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। विशाल कुमार के असमय दुनिया से चले जाने से परिवार के लोग बेहद आहत है। विशाल को लेकर परिवार के लोगों ने तरह-तरह से सपने संजोए थे, जो धरे के धरे रह गए। कनाड़ा से भारत विशाल बजाज के शव को लाए का प्रयास परिवार द्वारा किया जा रहा है।