Sports

मैच से पहले कोहली-जडेजा ने बुमराह की मिमिक्री की:जायसवाल ने जाकिर का कैच पकड़ा, पंत के कहने पर रोहित ने रिव्यू लिया; मोमेंट्सरिकॉर्ड्स

Share News

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश की वजह से मात्र 35 ओवर का खेल हो पाया। बारिश न रुकने की वजह से अम्पायर्स ने जल्दी स्टंप्स कर दिया। बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। दिन का खेल शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह के सामने विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने उनकी मिमिक्री की। यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेशी ओपनर्स जाकिर हसन का डाइविंग कैच पकड़ा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के कहने पर रिव्यू लिया। कानपुर टेस्ट -पहले दिन के मोमेंट्सरिकॉर्ड्स… 1. मैच से पहले जडेजा-कोहली ने बुमराह की एक्टिंग की बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ। इसी बीच टीम मीटिंग से पहले विराट कोहली और रविंद्र जडेजा बुमराह के सामने ही उनके बॉलिंग एक्शन की कॉपी करने लगे। यहां विराट कोहली उनका रन-अप बताते भी दिखे। 2. बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, जाकिर शून्य पर आउट नौवें ओवर में बांग्लादेश ने पहला विकेट गंवा दिया। आकाश दीप ने जाकिर हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। हसन गुड लेंथ की बॉल को रोकना चाहते थे, लेकिन स्विंग के कारण बॉल एज लेकर गली में जायसवाल के पास चली गई। जायसवाल ने आगे की तरफ डाइव करते हुए शानदार कैच पकड़ा। 3. LBW की अपील, अंपायर ने नकारा; DRS पर आउट बांग्लादेश ने 29 रन पर दूसरा विकेट गंवाया। शादमान इस्लाम 24 रन बनाकर LBW आउट हुए। 13वें ओवर में आकाशदीप की पहली बॉल शादमान के पैड पर लगी। वे ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आती बॉल को लेग पर खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गए। फील्ड अंपायर के अपील नकारने पर रोहित शर्मा ने DRS लिया और रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया। ​​​​​​4. भारत ने रिव्यू गंवाया बांग्लादेशी पारी के 14वें ओवर में भारत ने DRS गंवा दिया। यहां सिराज की गुड लेंथ बॉल कप्तान शांतो के पैड पर लगी। शांतो बॉल को लेग साइड पर फ्लिक करना चाहते थे। सिराज ने जोरदार अपील की। अंपायर ने नॉटआउट दिया। भारतीय कप्तान रोहित DRS लेने को तैयार नहीं थे, लेकिन विकेटकीपर पंत ने उन्हें कन्वेंस किया। रिप्ले देखने के बाद पता चला की बॉल आउटसाइड लेग पिच हुई थी। अंपायर के नॉटआउट का फैसला बरकरार रहा और भारत ने अपना एक DRS गंवा दिया। 5. बारिश की वजह से पहले दिन स्टंप्स दूसरे टेस्ट के पहले से कानपुर में लगातार बारिश हो रही थी, जिस वजह से मौसम विभाग ने भी बारिश का हाई अलर्ट बताया था। शुक्रवार को मैच देरी से शुरू हुआ। 9:30 शुरू होने वाले वजह मैच में एक घंटा की देरी हुई। इसके बाद लंच के समय पर भी तेज बारिश हुई। जिसके बाद गेम शुरू किया गया। लेकिन 35वें ओवर के बाद ही फिर से बारिश आ गई। जिससे मैच को वहीं रोकना पड़ा। इसके एक घंटे करीब दोपहर 3 बजे अम्पायर्स ने पहले दिन का स्टंप्स कर दिया। अब रिकॉर्ड्स… 1. एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन ने अनिल कुंबले को पीछे कर दिया है। उनके अब 420 विकेट हो गए हैं। उन्होंने आज बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो को LBW आउट किया। पहले नंबर पर 612 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन है। दूसरे पर अश्विन जबकि तीसरे पर 419 विकेट के साथ अनिल कुंबले है। 2. टेस्ट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा बॉल खेलने के बाद शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन शुक्रवार को 24 बॉल खेलने के बाद बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। पहले नंबर पर मंजूरल इस्लाम है, जिन्होंने 2002 में 41 बॉल खलने के बाद कोई रन नहीं बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *