Sports

टेस्ट क्रिकेट के 150 साल- ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच होस्ट करेगा मेलबर्न:मार्च-2027 में खेला जाएगा मुकाबला; अगले 7 बॉक्सिंग-डे मैच में इसी मैदान पर होंगे

Share News

दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट प्लेइंग नेशन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट के 150 साल पूरा होने पर मैच खेलेंगे। यह एकमात्र टेस्ट मार्च-2027 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। यह जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉकले ने दी है। उन्होंने कहा, ‘मार्च-2027 में MCG में 150वीं एनिवर्सरी टेस्ट दुनिया के महान खेल में से एक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट का उत्सव होगा। हम उस ऐतिहासिक अवसर पर इंग्लैंड की मेजबानी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’ हॉकले ने कहा- ‘हमें लॉन्ग टर्म मेजबानी का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है, जो अगले 7 साल में कुछ शानदार क्रिकेट मैचों के स्थान निश्चित करते हैं। यह शेड्यूल तय करता है कि देश भर में सही समय पर बेस्ट प्लेस में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला जाएगा।’ 100 साल पूरा होने पर भी हुआ था मैच, ऑस्ट्रेलिया जीता
टेस्ट के 100 साल पूरा होने पर भी इन दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया था। 1977 में खेले गए उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता था। 1877 में हुए पहले टेस्ट मैच को भी ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता था। सीजन का पहला टेस्ट पर्थ में ही होगा
2030-31 सीजन तक हुए इस समझौते के अनुसार, अगले 7 साल तक बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में होगा। इतना ही नहीं नए साल का टेस्ट सिडनी में ही खेला जाएगा। क्रिसमस से तुरंत पहले का टेस्ट ऐडिलेड, जबकि सीजन का पहला टेस्ट पर्थ में आयोजित होगा, हालांकि पर्थ ने सिर्फ अगले 3 साल के लिए ही क़रार किया था। इसका मतलब यह भी है कि अगले साल का एशेज पारंपरिक गाबा, ब्रिस्बेन की मैदान की जगह पर्थ में आयोजित होगा। 2032 के ओलिंपिक को देखते हुए गाबा के स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है और इस दौरान वहां बहुत कम टेस्ट होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *