कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की:विराट कोहली ने शॉट लगाए; बांग्लादेशी कोच बोले-भारत को हराना मुश्किल
भारत और बांग्लादेश की टीम ने बुधवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रैक्टिस की। विराट कोहली ने नेट्स में जमकर शॉट लगाए। रविंद्र जडेजा और अश्विन ने भी गेंदबाजी की। इससे पहले टीम ने सबसे पहले पिच का मुआयना किया। भारतीय टीम से पहले बांग्लादेश की टीम ने करीब 3 घंटा प्रैक्टिस की। उमस होने के चलते खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई। बांग्लादेश टीम के कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा- भारत को उनके देश में हराना मुश्किल है। पहले टेस्ट मैच में जो गलतियां हुई हैं, उनसे सीख लेकर टीम में सुधार किया गया। शाकिब अल हसन के खेले जाने पर हेड कोच ने कहा- अभी वह फिजियो की देखरेख में हैं। लगातार फिट रहने के लिए एक्सरसाइज कर रहे हैं। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में वो खेलेंगे या नहीं ये अभी तय नहीं है। 2 तस्वीरें देखिए.. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। दिनभर के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए….