Parijat Plant Benefits : डॉ. जयदेव चौहान बताते हैं कि पारिजात एक अत्यंत गुणकारी पेड़ है. आयुर्वेद में इसका विशेष महत्व है, विशेषकर जब वात और कफ असंतुलित हो जाते हैं, जिससे अर्थराइटिस (गठिया) का खतरा बढ़ जाता है. अर्थराइटिस के इलाज में पारिजात का पेड़ रामबाण साबित होता है.