Tirupati laddu row: कौन हैं एआर डेयरी फूड के मालिक? जिनके बनाए घी में जानवरों की चर्बी होने के लगे हैं आरोप
Share News
एआर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड तमिलनाडु स्थित कंपनी है और इसकी शुरुआत साल 1995 में हुई थी। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसके तीन निदेशक हैं, जिनमें राजशेखरन आर, सूर्या प्रभु आर और श्रीनिवासन एसआर का नाम शामिल है।