MG कॉमेट 2 और ZSEV 5 लाख रुपए सस्ती हुई:बैटरी रेंटल प्रोग्राम ‘BAAS’ के साथ मिलेंगी गाड़ियां, प्रति किलोमीटर के हिसाब से चार्ज देना होगा
JSW MG मोटर इंडिया ने आज (20 सितंबर) भारतीय ईवी लाइनअप को अपडेट कर दिया है। इसमें कंपनी ने MG कॉमेट और ZS EV को अपने नए बैटरी रेंटल प्रोग्राम ‘बैटरी एज ए सर्विस’ (BAAS) के साथ लॉन्च कर दिया है। इससे दोनों इलेक्ट्रिक कारें 2 से 5 लाख रुपए तक सस्ती हो गई हैं। कंपनी ने हाल ही में BAAS प्रोग्राम के साथ भारत में पहली इलेक्ट्रिक CUV (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल) MG विंडसर को 9.99 लाख रुपए के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। MG कॉमेट और ZS EV पर 60% बायबैक की गारंटी
कंपनी ने ये भी ऐलान किया कि वो BAAS प्रोग्राम के साथ दोनों मॉडल्स पर 60% बायबैक गारंटी भी देगी। कॉमेट और ZS EV दोनों गाड़ियां पहले की तरह ही पूरी तरह से खरीदने के लिए अवेलेबल हैं। इसके लिए के लिए कॉमेट की कीमत 6.99 लाख रुपए से 9.53 लाख रुपए के बीच है, जबकि ZS EV की कीमत 18.98 लाख रुपए से 25.44 लाख रुपए के बीच है। दोनों कारों की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम क्या है?
बैटरी एज ए सर्विस (BAAS) एक बैटरी रेंटल प्रोग्राम है। इसके तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर उसकी कीमत में बैटरी पैक की कीमत शामिल नहीं होती है। इसकी जगह आप बैटरी के इस्तेमाल के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे। यानी आप गाड़ी जितने किलोमीटर चलाओगे उस हिसाब से बैटरी की कॉस्ट रेंटल फीस के तौर पर वसूली जाएगी, जहां हर महीने आपको EMI के तौर पर देनी होगी मगर आपको बैटरी चार्ज करने के अलग से पैसे देने होंगे। MG कॉमेट : बैटरी रेंट ₹2.5 प्रति किलोमीटर MG कॉमेट को BAAS प्रोग्राम के तहत 2.5 रुपए प्रति किलोमीटर के बैटरी रेंट के साथ पेश किया गया है। यानी 100 किलोमीटर कार चलाने पर आपको 250 रुपए बैटरी रेंट के रूप में कंपनी को देना होगा। कॉमेट ईवी के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 17.3 kwh लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर ये 230 किमी की रेंज देती है। कार में रियर व्हील ड्राइव परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है, जो 40hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करती है। MG ZS : बैटरी रेंट ₹2.5 प्रति किलोमीटर MG ZS EV को BAAS प्रोग्राम के तहत 4.5 रुपए प्रति किलोमीटर के बैटरी रेंट के साथ पेश किया गया है। यानी 100 किलोमीटर कार चलाने पर आपको 450 रुपए बैटरी रेंट के रूप में कंपनी को देना होगा। कंपनी ने MG ZS EV के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में भी कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 50.3kwh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर ये 461 किमी की रेंज मिलती है। कार में फ्रंट व्हील ड्राइव परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है, जो 177hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये भी पढ़ें
MG की ‘विंडसर’ EV ₹9.99 लाख में लॉन्च : ये भारत की पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, फुल चार्जिंग पर 331Km तक चलेगी कार MG मोटर इंडिया ने आज (11 सितंबर) भारतीय बाजार में पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) ‘विंडसर’ लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर पेश किया है। MG के ‘विंडसर’ EV में 38 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 136 PS पावर और 200NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। एक बार फुल चार्ज करने पर कार 331Km की रेंज देगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें