Maratha Quota Row: बीड में 27 सितंबर तक निधेषाज्ञा लागू; सीएम शिंदे और जरांगे पर बरसे ओबीसी नेता लक्ष्मण हेक
Share News
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर जारी बवाल के बीच ओबीसी नेता लक्ष्मण हेक में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे की कड़ी आलोचना ही है। इधर राज्य के बीड शहर में आगामी 27 सितंबर तक निधेषाज्ञा लागू रहेगी।