बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे चाइनीज लहसुन, एक्सपर्ट से जानें सबकुछ
महाराजगंज: बीते कुछ दिनों पहले यूपी के महाराजगंज जिले के भारत–नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में कस्टम विभाग ने 16 टन चाइनीस लहसुन जब्त किया. इसमें से 1400 कुंतल चीनी लहसुन लैब टेस्ट में फेल पाए गए, जिन्हें नष्ट कर दिया गया. चीनी लहसुन को पहले नेपाल में लाया जाता है और किसी जगह पर स्टोर कर लिया जाता है. इसके बाद धीरे-धीरे तस्करों के माध्यम से सीमा पार कर इंडिया में लाया जाता है.