ग्वालियर में इंडिया-बांग्लादेश T-20 मैच 6 अक्टूबर को:स्टूडेंट-दिव्यांगों के 900 टिकट बिके; 20 सितंबर से ओपन टिकट, 5452 रुपए तक कीमत
ग्वालियर में स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम 6 अक्टूबर को इंडिया-बांग्लादेश के बीच T-20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। मैच के लिए टिकटों की बिक्री 17 सितंबर सुबह 11:00 से शुरू हो गई है। दो दिन दिव्यांग और स्टूडेंट के लिए टिकट मिल रहे हैं। पहले दिन 17 सितंबर को 800 स्टूडेंट ने अपने टिकट बुक कराए हैं। जबकि 100 दिव्यांगों ने अपने लिए टिकट बुक कराए हैं। टिकट के लिए दिव्यांगों का कोटा 100 सीटों का था जो फुल हो गया है स्टूडेंट की सीट का कोटा 1500 है और स्टूडेंट कोटे के 700 टिकट अभी ओर है जो बिकना शेष है। अभी टिकट बुक करने के लिए एक दिन शेष बचा है। 20 सितंबर के बाद ओपन टिकट की बिक्री शुरू होगी। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट www. insider.in से करा सकते हैं। स्टूडेंट व दिव्यांगों ने मैच के लिए टिकट किए बुक बता दें कि ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र में स्थित शंकरपुर पर बने नवनिर्मित स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले की टिकट बिक्री 17 सितंबर से शुरू हो गई है। टिकट की बुकिंग पहले चरण में दिव्यांग और स्टूडेंट के लिए मोबाइल एप्लीकेशन (Insider.in) पर दिए गए लिंक के माध्यम से हो गई है। स्टूडेंट के लिए स्टेडियम में ईस्ट गैलरी में 929 रुपए का टिकट रखा गया है तो वहीं दिव्यांगों के लिए उत्तर-पूर्व गैलरी में सिर्फ 300 रुपए टिकट शुल्क निर्धारित किया गया है। 1115 से लेकर 5452 रुपए तक हैं टिकट 20 सितंबर से ओपन टिकट, ऐसे करें बुकिंग भारत बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को होने वाले टी-20 मुकाबले की तारीख नजदीक आती जा रही है। ऐसे में मैच की टिकट दरें निर्धारित हो चुकी हैं। 1115 रुपए से 5452 रुपए तक टिकट की दरें रहेंगी। जिनकी बुकिंग 20 सितंबर से सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट www. insider.in से करा सकते हैं। जिसके लिए आपको इस वेबसाइट को ऑनकर एक फार्म सबमिट करना पड़ेगा। जिसमें टिकट बुक करने वाले की प्राथमिक डिटेल होगी, जैसे नाम, पता व जन्मतिथि और एक पहचान आईडी लगेगी। टिकट बुक होने के बाद कोरियर व डाक के जरिए मैच टिकट बुक करने वाले के पते पर पहुंचेगा। जिसका शुल्क अलग से देना होगा। GDCA मैच की तैयारियों में जुटा स्टूडेंट और ऑनलाइन के माध्यम से क्रिकेट मैच के लिए बुक किए गए टिकट कोरियर सर्विस के द्वारा उनके घर पर पहुंचेंगे। टिकट बुक करने की सूचना GDCA द्वारा 16 सितंबर को ही सोशल मीडिया पर डाल दी गई थी। टिकट बुक करने स्टूडेंट-दिव्यांगों अपना आई कार्ड और प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है MPCA के सीईओ रोहित पंडित ने बताया कि मैच को लेकर शहर के लोगों में बहुत ही उत्साह है। भारत बांग्लादेश के मैच को देखने के लिए पूरा स्टेडियम फुल हो जाएगा। स्टेडियम में मैच देखने के लिए स्टूडेंट सिर्फ एक ही टिकट बुक कर सकता है। मैच का टिकट बुक करने के लिए स्टूडेंट को अपने स्कूल,कॉलेज का आईडी कार्ड, रिपोर्ट कार्ड, साल 2024-25 का परीक्षा परिणाम पत्र अपलोड करना होगा। इसके साथ ही दिव्यांगों टिकट बुक करने के लिए मोबाइल पर अपना प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।