RG Kar Case: मिथुन चक्रवर्ती बोले- पूरा बंगाल आंदोलनकारी डॉक्टरों के साथ; शिक्षकों ने रैली निकालकर मांगा न्याय
Share News
अभिनेता से राजनेता बने चक्रवर्ती ने कहा, “हम किसी को भी प्रदर्शनकारियों को भटकाने नहीं देंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे नबन्ना अभियान में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, “हां, मैं नबन्ना अभियान का हिस्सा बनूंगा। यह आंदोलन बीच में नहीं रुकेगा।”