OMG! काजू-बादाम से भी महंगा है ये ‘सुपर लहसुन’, बाजार में दाम 3000 रुपए KG
Share News
पटना किराना के मालिक दिनेश कुमार सिंघी ने Local 18 को बताया कि कश्मीरी लहसुन को ‘सुपरफूड’ कहना गलत नहीं होगा. यह नसों की कमजोरी से लेकर, हाई कोलेस्ट्रॉल, जोड़ों के दर्द, गठिया और यहां तक कि दिल की बीमारियों में भी फायदेमंद माना जाता है.