पान: छालों के इलाज का राज या है केवल एक मिथक? जानें BHU के आयुर्वेदाचार्य से
पान, भारतीय जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा. ये केवल एक स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ ही नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक प्रतीक भी है. इसे भारतीय फिल्मों में जैसे की “खईके पान बनारस वाला” के रूप में महिमामंडित किया गया है लेकिन क्या पान के सेवन से स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं, खासकर मुंह के छालों के इलाज में? बीएचयू के प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य वैद्य सुशील दुबे ने इस परंपरा के वैज्ञानिक पहलुओं को उजागर किया है.