भास्कर अपडेट्स:ठाणे के अंबरनाथ में कैमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव, पूरे शहर में फैला धुआं
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ में बनी एक कैमिकल कंपनी से गैस रिसाव हुआ। जो कुछ ही देर में फैल गया। धुआं फैलने से विजिबिलिटी कम हो गई। ठाणे फायर बिग्रेड के मुताबिक इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश जैसी परेशानी सामने आई। मामले की जांच की जा रही है। आज की अन्य बड़ी खबरें… गणेश विसर्जन पर हैदराबाद, सिकंदराबाद में ड्राई डे, पुलिस ने शराब दुकानें बंद रखने कहा हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने गणेश विसर्जन के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए हैदराबाद और सिकंदराबाद में 17 सितंबर को सुबह 6 बजे से 18 सितंबर को शाम 6 बजे तक शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान शराब/ताड़ी की दुकानें, बार (सितारा होटलों और पंजीकृत क्लबों को छोड़कर), रेस्तरां से जुड़े बार बंद रहेंगे।