Dhanush: धनुष को आखिर समझ आ ही गई फिल्म निर्माताओं की ताकत, सूद समेत लौटाएंगे इस फिल्म का साइनिंग अमाउंट
Share News
ये सब कोरोना संक्रमण काल के समय से शुरू हुआ। थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत के दामाद धनुष ने अपनी लोकप्रियता की हनक बनाई और अपनी फिल्में निर्माताओं की तय मियाद से पहले ही सिनेमाघरों से ओटीटी तक पहुंचानी शुरू कर दीं।