Saturday, April 26, 2025
Latest:
Sports

श्रीलंका ने इयान बेल को बनाया बैटिंग कोच:श्रीलंकाई बोर्ड के CEO डी सिल्वा ने कहा- इंग्लैंड दौरे में टीम के साथ रहेंगे

Share News

श्रीलंका ने पूर्व इंग्लिश बैटर इयान बेल को 21 अगस्त से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए बैटिंग कोच बनाया है। वे दौरा समाप्त होने तक टीम के साथ रहेंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि इयान बेल 16 अगस्त से टीम के साथ जुड़ेंगे, और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त होने तक तक टीम के साथ रहेंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के CEO एशले डी सिल्वा ने कहा, ‘हमने इयान को इसलिए नियुक्त किया है, ताकि खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। इयान को इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है और हमें विश्वास है कि उनके इनपुट से इस महत्वपूर्ण दौरे में हमारी टीम को मदद मिलेगी।’ यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​के लिहाज से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। श्रीलंका (50 अंक) डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड (36.54 अंक) छठे स्थान पर है। इंग्लैंड में 3 टेस्ट की सीरीज खेलेगी श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम का इंग्लैंड दौरा 21 अगस्त से शुरू हो रहा है। टीम को वहां इंग्लिश टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 21 से 25 अगस्त तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। टेस्ट में 22 शतक लगा चुके हैं बेल
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने 118 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 42.69 की औसत से 7727 रन बनाए हैं। बेल के नाम 22 टेस्ट शतक भी है। श्रीलंका ने भारत से 27 साल बाद वनडे सीरीज जीती
श्रीलंकाई टीम ने जुलाई और अगस्त में भारतीय टीम की मेजबानी की थी। होस्ट टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी वाली भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 2-0 से हराया। इससे पहले श्रीलंका को युवा टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *