पापा के बाइक को देखकर रेसिंग में दिलचस्पी बढ़ी:युवा मोटरस्पोर्ट्स राइडर अलीना ने कहा- भारत के लिए कुछ करना चाहती हूं
मोटरस्पोर्ट्स की उभरती राइडर अलीना शेख 8-9 साल की उम्र से ही बाइक रेसिंग में दिलचस्पी रखती हैं। 13 साल की अलीना ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया, ‘जब मैंने राइडिंग शुरू की थी, तब मैं 8 या 9 साल की थी। मेरे पापा के पास कावासाकी Z800 बाइक थी। उस बाइक से हम लोग राइड पर जाया करते थे। मुझे उसकी आवाज पसंद थी। इसके बाद मैंने अपने पापा को बोला मुझे एक बाइक चाहिए। उन्होंने मेरे लिए एक चाइनीज बाइक ला दी। मैं कुछ दिन में ही उसे चलाना सीख गई। उन्होंने हस्ते हुए आगे कहा, दिलचस्प बात ये है कि मैंने पहले बाइक चलानी सीखी उसके बाद साइकल सीखी।’ मुझे हमेशा मेरे पापा और परिवार का सपोर्ट मिला
ISRL के पहले सीजन में SG स्पीड रेसर्स टीम का हिस्सा रहीं अलीना ने कहा, ‘मैंने कई रेस देखने के बाद अपने पापा से कहा मैं रेसिंग में हिस्सा लेना चाहती हूं। मुझे हमेशा मेरे पापा और परिवार का सपोर्ट मिला। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम से भी काफी मोटिवेशन मिला। मैं भारत के लिए कुछ करना चाहती हूं, देश का नाम रौशन करना चाहती हूं।’ ISRL के दूसरे सीजन के लिए काफी एक्साइटेड हूं
उन्होंने कहा, ‘मैं इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के दूसरे सीजन के लिए काफी एक्साइटेड हूं। यह भारतीय राइडर्स के लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी है। लीग के दौरान बाहर के राइडर्स से भी काफी सिखने को मिलता है।’ सप्ताह में दो दिन प्रैक्टिस करतीं हैं अलीना
स्पोर्ट्स और स्कूलिंग लाइफ के बीच बैलेंस को लेकर अलीना ने कहा, ‘सोमवार से शुक्रवार के बीच पांच दिन मैं मॉर्निंग वर्कआउट करती हूं, जैसे साइक्लिंग, फिजकल फिटनेस। वीकेंड पर मैं रेसिंग की प्रैक्टिस करती हूं।’ माता-पिता हैं मेंटॉर
अलीना ने कहा, ‘मेरे मेंटॉर मेरे मम्मी-पापा ही हैं। मेरे पूरे डाइट का ख्याल मेरी मम्मी रखती हैं। वहीं पापा मेरे प्रैक्टिस और स्किल्स में मेरी हेल्प करते हैं।’ मेगा ऑक्शन अक्टूबर में
लीग के दूसरे सीजन के लिए मेगा ऑक्शन इस साल अक्टूबर में होगा। सुपरक्रॉस मोटरसाइकिल रेसिंग स्टेडियम में मिट्टी के ट्रैक पर होती है। सुपरक्रॉस रेसिंग के दौरान रेसर स्टंट भी करते नजर आते हैं। इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का पहला सीजन काफी शानदार रहा था और दूसरे सीजन अगले साल खेला जाएगा। पहला सीजन इसी साल जनवरी से मार्च के बीच खेला गया था। यह तीन लेग में खेला गया। पहला लेग पुणे, दूसरा अहमदाबाद और तीसरा बेंगलुरु में हुआ। जनवरी से मार्च 2025 तक चलेगा दूसरा सीजन
लीग के दूसरे सीजन की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। दूसरा सीजन जनवरी से मार्च 2025 तक चलेगा। अपने उद्घाटन सत्र की सफलता के बाद ISRL ज्यादा रेस, नए स्टेडियम और एक रोमांचक नए रेसिंग फॉर्मेट की सुविधा देने के लिए तैयार है। 4 कैटेगरी में खेला गया था पहला सीजन
पहले सीजन में छह टीमों ने हिस्सा लिया। हर टीम में 8-8 रेसर शामिल रहे। पहला सीजन चार कैटेगरी में खेला गया, हर कैटेगरी में दो-दो रेसर रहे। रेस में 450cc इंटरनेशनल, 250cc इंटरनेशनल, 250cc इंडिया-एशिया मिक्स और 85cc जूनियर इंडिया-एशिया मिक्स कैटेगरी शामिल थे। सुपरक्रॉस मोटरसाइकिल रेसिंग है, जो स्टेडियम में मिट्टी के ट्रैक पर होती है। सुपरक्रॉस रेसिंग के दौरान रेसर स्टंट भी करते नजर आए। दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी रेसिंग
ISRL दुनिया की पहली ही फ्रेंचाइजी रेसिंग लीग है। जिस तरह क्रिकेट में IPL, फुटबॉल में ISL और कबडड्डी में PKL है, उसी तरह अब बाइक रेसिंग में ISRL की शुरुआत हुई। पहला सीजन देश के 3-3 अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित हुआ।