विमेंस क्रिकेट टीम NCA के स्किल कैंप में हिस्सा लेगी:वर्ल्ड कप से पहले 10 दिन की ट्रेनिंग, 24 सितंबर को UAE के लिए रवाना होगी
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA), बेंगलुरु में 10 दिन के स्किल कैंप में हिस्सा लेगी। हेड कोच अमोल मजूमदार 10 सितंबर से शुरू हो रहे इस कैंप की निगरानी करेंगे। अगले महीने UAE में होने वाले विमेंस वर्ल्ड कप में भारत का पूरा स्क्वॉड यास्तिका भाटिया और श्रेयांका पाटिल जो चोट से उबार रहे हैं उनके साथ रिजर्व प्लेयर इसमें भाग लेंगे। यास्तिका, श्रेयांका चोट से ठीक हुए
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विमेंस क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया घुटने की चोट तो ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल फिंगर फ्रैक्चर से ठीक हो गए हैं। वो दोनों NCA में कल टीम को ज्वाइन करेंगे। यास्तिका को इसी साल मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में घुटने में चोट लगी थी, तब से वे NCA में अपना इलाज करवा रही हैं। वहीं श्रेयांका को हाल ही में हुए एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बाएं हाथ में चोट लगी थी। इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेलेगी टीम
वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए विमेंस टीम कुछ इंट्रा-स्क्वॉड गेम भी खेलेगी। जो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के अलूर में खेला जाएगा। जहां लाइट की व्यवस्था न होने की वजह से भारतीय टीम को ये मैच में दिन में खेलने होंगे। जबकि 2020 वर्ल्ड कप के रनर-अप को 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच को छोड़कर, अपने चार ग्रुप ए खेलों में से 3 मैच रात को खेलने होंगे। 24 सितंबर को UAE के लिए रवाना होगी टीम
इंट्रा-स्क्वॉड मैच के बाद भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को 4 दिन का ब्रेक मिलेगा। जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट से UAE के लिए रवाना होगी। वर्ल्ड कप के लिए विमेंस टीम 4 अक्टूबर को भारत का पहला मैच
विमेंस टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 2 वॉर्म-अप मैच से करेगी। पहला प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर को वेस्टइंडीज से जबकि दूसरा 1 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दुबई के ICC एकेडमी में खेला जाएगा। भारत वर्ल्ड कप का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलेगा। जबकि 6 अक्टूबर को आर्च-राइवल पाकिस्तान से भिड़ेगा। ग्रुप-ए का आखिरी मैच भारत डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजहां में 13 अक्टूबर को खेलेगा। अब तक के विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन 10 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में लेंगी हिस्सा
UAE में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 18 दिनों में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत ग्रुप ए में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ है। इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है। वहीं मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम ग्रुप बी में है। इस ग्रुप के सभी मैच ढाका में खेले जाएंगे।