Tuesday, December 24, 2024
Latest:
Sports

पेरिस पैरालिंपिक के मेडलिस्ट भारत लौटे:दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत, प्लेयर बोले- अगली बार और मेडल जीतेंगे

Share News

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पहला गोल्ड दिलाने वाली अवनी लेखरा, ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मोना अग्रवाल और शूटर मनीष नरवाल समेत कई प्लेयर शनिवार को भारत लौटे। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जमकर स्वागत किया गया। फैंस ने पैरा एथलीट्स के पहुंचते ही ढोल-नगाड़े बजाए और उन्हें मालाएं पहनाईं। 2 बार की गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अवनी लेखरा ने एयरपोर्ट पर कहा- पेरिस पैरालिंपिक की जर्नी अच्छी थी, इस बार हमने कई मेडल जीते। शूटर मनीष बोले- इतना प्यार देने के लिए सभी को धन्यवाद
भारतीय पैरालिंपियन शूटर मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता था। दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने उन्हें कंधे पर उठा लिया। मनीष ने कहा- इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए सभी का धन्यवाद। तीरंदाज राकेश बोले- हम और अच्छा परफॉर्म करेंगे
पैरा आर्चर राकेश कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक के आर्चरी मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। भारत लौटने पर फैंस ने उन्हें फूल मालाएं पहनाई। राकेश ने कहा- मेरी जीत का क्रेडिट मेरे कोच को जाता है, हम साथ मिलकर कड़ी मेहनत करके और अच्छा परफॉर्म करेंगे। शूटर मोना बोलीं- मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं
पेरिस पैरालिंपिक के 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मोना अग्रवाल का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया। मोना ने कहा- मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं कि मुझे इतना प्यार मिल रहा है… मेरी पैरालिंपिक यात्रा बहुत अच्छी रही, क्योंकि यह मेरा पहला पैरालिंपिक था। थ्रोअर प्रणव बोले- मेरी मेहनत रंग लाई
पेरिस पैरालिंपिक के क्लब थ्रो में भारत ने 2 मेडल जीते। धर्मबीर ने गोल्ड तो प्रणव सूरमा ने सिल्वर मेडल जीता। एयरपोर्ट में स्वागत को लेकर प्रणव सूरमा ने कहा- मैंने जो मेहनत की थी वो रंग लाई, इसलिए मैं बहुत खुश हूं। पेरिस पैरालिंपिक में भारत के अब तक के मेडलिस्ट भारत के 84 एथलीट्स ने हिस्सा लिया
पेरिस पैरालिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी 8 सितंबर को होगी। 11 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में भारत के 84 खिलाड़ियों ने 12 गेम्स में भाग लिया। जिसमें भारत ने अब तक 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मिलाकर 27 मेडल जीत लिए हैं। इस पैरालिंपिक में भारत को पहला मेडल अवनी ने दिलाया। भारत के लगभग 10 से ज्यादा खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं, जबकि बाकी खिलाड़ी क्लोजिंग सेरेमनी के बाद लौटेंगे। पैरालिंपिक 2024 में भारत ने अब तक 27 मेडल जीते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *