एक जोड़ी आंखें दे रहीं 6 लोगों को रोशनी, आरपी सेंटर AIIMS में हो रहा कमाल
Share News
Eye donation- Corneal transplant: एम्स नई दिल्ली स्थित आरपी सेंटर फॉर ऑप्थेल्मिक साइंसेज में एक जोड़ी आंखों से 6 मरीजों की आंखों की रोशनी लौटाई जा रही है. इसके लिए एम्स के डॉक्टर नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं.