Paralympics: सुहास ने पैरालंपिक में लगातार दूसरी बार जीता पदक, रजत लाने में रहे सफल, बैडमिंटन में चौथी सफलता
Share News
सुहास पुरुष एकल एसएल4 वर्ग के फाइनल में फ्रांस के लुकस माजुर से 9-21, 13-21 से हार गए। सुहास भले ही स्वर्ण पदक नहीं ला सके, लेकिन लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में पदक जीतने में सफल रहे।