सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 82,450 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी भी 80 अंक चढ़ा; NSE के मेटल-ऑटो सेक्टर में तेजी, रियल्टी 1.50% से ज्यादा गिरा
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज, यानी बुधवार, 23 जुलाई सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 82,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 80 अंक की तेजी है, ये 25,130 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट है। टाटा मोटर्स, एयरटेल और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 1% चढ़े हैं। SBI, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर्स गिरे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में तेजी और 10 में गिरावट है। NSE का रियल्टी सेक्टर 1.50% से ज्यादा गिरा है। इसके अलावा, मेटल, फार्मा, ऑटो सहित सभी सेक्टर के शेयर्स चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार 22 जुलाई DIIs ने 3,550 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे कल फ्लैट रहा था शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, (22 जुलाई) को सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 82,187 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 30 अंक की गिरावट रही, ये 25,061 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट रही। बेहतर तिमाही रेवेन्यू के चलते इटरनल (जोमैटो) का शेयर 10.32% चढ़कर बंद हुआ। टाइटन, BEL और HUL के शेयर्स 1% तक चढ़कर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 में तेजी, 33 में गिरावट रही, एक बिना बदलाव के बंद हुआ। NSE के सभी सेक्टर्स गिरकर बंद हुए। सबसे ज्यदा मीडिया 2.27%, सरकारी बैंकिंग 1.57%, फार्मा और रियल्टी 1% और ऑटो 0.74% शेयरों में गिरावट रही। ———————————- ये खबर भी पढ़ें… 22-23 जुलाई को बाजार में तेज मूवमेंट दिख सकता है: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; 5 फैक्टर्स तय कर सकते हैं बाजार की चाल शेयर बाजार के लिए 21 से 25 जुलाई 2025 का हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक- 22-23 जुलाई को तेज इंट्राडे मूवमेंट दिख सकता है। वहीं 24-25 जुलाई पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए खास हैं। इसके अलावा भारत-अमेरिका की ट्रेड डील, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है…