गूंथा हुआ आंटा कितनी देर तक फ्रिज में रखना सही है? बन सकता है सेहत के लिए खतरा
Monsoon me Atta Kaise Store Kare: गूंथा हुआ आंटा ज्यादा देर तक फ्रिज में रखने से उसमें बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं. मानसून में 5-6 घंटे से ज्यादा आंटा न रखें, वरना पेट की समस्याएं हो सकती हैं. बासी आंटा गंध, रंग बदलने और चिपचिपाहट से पहचाना जा सकता है. ताजा आंटा सबसे सेहतमंद होता है, एक्सपर्ट्स और आयुर्वेद भी यही सलाह देते हैं.