Monday, July 21, 2025
Latest:
International

लॉस एंजिलिस में विमान के इंजन में आग लगी:डेल्टा एयरलाइंस के फ्लाइट की टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग

Share News

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक फ्लाइट के इंजन में टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही आग लग गई। जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एविएशन A2Z के रिपोर्ट के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL446 लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट से अटलांटा जा रही थी। तभी इसके बाएं इंजन में आग लग गई, जिसके बाद विमान को लैंडिंग के लिए वापस लौटना पड़ा। यह विमान बोइंग 767-400 था। घटना 18 जुलाई की है, अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विमान के इंजन से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं। हालांकि, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इसकी जांच शुरू कर दी है। लैंडिंग के बाद आग पर काबू पाया गया रिपोर्ट के अनुसार, पायलट ने आपात स्थिति की घोषणा की और एयरपोर्ट पर वापस लैंडिंग की तैयारी की। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने विमान को हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कराने के लिए इमरजेंसी सेवाओं को सूचित किया। लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया गया, और सभी लोगों को बाहर निकाला गया। 25 साल पुराना था विमान यह विमान करीब 25 साल पुराना है और इसमें दो जनरल इलेक्ट्रिक CF6 इंजन हैं। डेल्टा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया- फ्लाइट 446 को बाएं इंजन में समस्या के बाद लॉस एंजिल्स वापस लौटना पड़ा। यह इस साल डेल्टा का पहला ऐसा हादसा नहीं है। अप्रैल में, डेल्टा के एक दूसरे फ्लाइट (1213) के इंजन में ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आग लग गई थी। वह विमान एयरबस A330 था, जिसमें 282 यात्री, 10 फ्लाइट अटेंडेंट और दो पायलट सवार थे। ——————————————————– ये खबर भी पढ़ें… इंडोनेशिया में पानी के यात्री जहाज में आग, VIDEO: जान बचाने समुद्र में कूदे लोग, 3 की मौत; 280 लोग सवार थे इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में रविवार दोपहर केएम बार्सिलोना वीए नाम के यात्री जहाज में तालिसे द्वीप के पास भीषण आग लग गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। पूरी खरब पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *