Latest IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में गिल तोड़ सकते हैं 19 साल पुराना ये रिकॉर्ड, मोहम्मद यूसुफ को छोड़ देंगे पीछे July 20, 2025 shishchk Share Newsगिल ने पहले दो मैचों में बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में उनका बल्ला खामोश रहा और वह 16 तथा 6 रन की पारी ही खेल सके थे।