Health इलाज में अब न देरी, ना झंझट! मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई आभा ऐप से फ्री पंजीयन July 20, 2025 shishchk Share NewsKorba News: कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने आभा ऐप के माध्यम से फ्री पंजीयन की सुविधा शुरू की है. अब मरीज और परिजन बिना लाइन में लगे घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ओपीडी में सिर्फ पंजीयन नंबर बताकर पर्ची मिल जाएगी, जिससे इलाज सरल और तेज़ हो जाएगा.