रोमांटिक ट्रैक ‘हीर’ के साथ सिंगर निंजा की वापसी:बोले- इस गाने में बहुत कुछ खास है, हर किसी के दिल को छू जाएगा
सिंगर निंजा रोमांटिक इंडी पॉप गाने हीर के साथ वापसी कर रहे हैं। उनका यह गाना आज 20 जुलाई को रिलीज हुआ है। यह गाना प्यार, चाहत और गहराई से भरी एक कहानी बयां करता है। गाने में निंजा और शहनाज अख्तर की आवाज है। संगीत अदन ने दिया है और बोल राजा ने लिखे हैं। वहीं, दैनिक भास्कर से बातचीत में निंजा ने कहा कि यह गाना लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आएगा। आपके नए गाने हीर के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? मेरा नया गाना हीर वाकई में दिल के बहुत करीब है। इसमें मेरे साथ शहनाज अख्तर हैं और हमने इसे बहुत खूबसूरती से तैयार किया है। इस गाने में मेलोडी और बीट्स का बेहतरीन तालमेल है, जो इसे खास बनाता है। यह फोक और हिप-हॉप का एक अनोखा मिश्रण है, जिसे सुनकर हर पीढ़ी के लोग जुड़ाव महसूस करेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि यह गाना लोगों के दिलों में जगह बनाएगा और उन्हें इससे प्यार हो जाएगा। जब आप हीर बना रहे थे, तो आपके मन में सबसे पहला विचार क्या आया? मन में सबसे पहला ख्याल यही था कि जो भी मैं क्रिएट करना चाहता हूं, वो दिल से निकले और कुछ अलग हो। जब मैंने इस गाने की पहली टोन बनाई, तभी एक एहसास हुआ कि हां इसमें कुछ खास है। उस वक्त यही लगा कि ये गाना सिर्फ एक ट्रैक नहीं होगा, बल्कि एक एहसास बनेगा, जो लोगों को छू जाएगा। आपके गाने हीर में दर्शकों को क्या नया देखने-सुनने को मिलेगा? हीर में सबसे खास बात इसकी मेलोडी है, क्योंकि मैं मानता हूं कि किसी भी गाने की आत्मा उसकी धुन होती है। अगर मेलोडी अच्छी हो, तो बाकी सारी चीजें कंपोजिशन और लिरिक्स उसके साथ बेहतर तरीके से जुड़ जाती हैं। इस गाने में मैंने इन सभी पहलुओं पर खास ध्यान दिया है। सिंपल शब्दों में कहूं तो हमने एक ऐसा म्यूजिक क्रिएट करने की कोशिश की है जो लोगों से सीधे दिल से कनेक्ट हो। अब तक जिन्होंने भी हीर सुना है, सभी ने इसकी तारीफ की है और यह सुनकर बहुत खुशी होती है। इस गाने में शहनाज अख्तर को शामिल करने के पीछे असली मकसद क्या था? शहनाज अख्तर इस गाने का हिस्सा बनने के पूरी तरह से हकदार हैं। वह एक बेहतरीन क्लासिकल आर्टिस्ट हैं और उन्होंने हमेशा से क्लासिकल म्यूजिक को बहुत खूबसूरती से निभाया है। वह और उनके भाई अख्तर ब्रदर्स के नाम से जाने जाते हैं और कई बड़े शोज में अपनी परफॉर्मेंस दे चुके हैं। इस गाने में हमारा एक्सपीरियंस एक-दूसरे से मेल खा गया। हम दोनों ने मिलकर समझा कि हम असल में क्या बना रहे हैं और किस दिशा में जाना है। यही सबसे बड़ी बात रही। हम दोनों ही क्लियर थे कि क्या बनाना है तो सभी कुछ आराम से हो गया। अगर हीर गाने को कोई दूसरा नाम देना होता, तो आप क्या रखते? वैसे तो हीर गाना मुझे और मेरी टीम को बेहद पसंद आया था और इसी वजह से हमने इसका नाम हीर ही फाइनल कर दिया। शुरुआत में मेरे मन में हीर आखिरी का टाइटल भी था, लेकिन जब हमने गाने की फील और म्यूजिक को समझा, तो लगा कि हीर एकदम सही है। क्या आपने कभी गाने लिखने के बारे में सोचा है? नहीं, मैं गाने नहीं लिखता और सच कहूं तो मैंने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं। मेरी नजर में लिखना एक बहुत ही मुश्किल और गहराई वाला काम है। शायद गाना उससे कहीं ज्यादा आसान है। जो लोग गाने लिखते हैं, वो सच में बहुत ब्लेस्ड होते हैं। मैं अक्सर सोचता हूं कि काश मैं भी लिख पाता तो शायद आज कहानी कुछ और ही होती।