नीरज चोपड़ा पत्नी हिमानी संग सामने से पहली बार दिखे:विंबलडन का फाइनल मुकाबले देखने पहुंचे दोनों स्टार; फैंन्स ने किया खूब लाइक
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे। करीब पांच दिन पहले यह मुकाबला हुआ था। जिसकी तस्वरी उस वक्त नीरज ने पहले अकेले की ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। लेकिन बीती रात उन्होंने पत्नी हिमानी की भी फोटो शेयर की है। नीरज ने पत्नी संग सामने से यह फोटो पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों की एक साथ की इन तस्वीरों को फैंन्स ने खूब लाइक किया है।