Sunday, July 20, 2025
Latest:
International

पाकिस्तानी पंजाब में बाढ़ से 24 घंटे में 63 मौतें:290 घायल, कई इलाकों में इमरजेंसी लागू; 15000 रेस्क्यू वर्कर्स हाई अलर्ट पर

Share News

पाकिस्तानी पंजाब के कई जिलों में गुरुवार को भारी बारिश और बाढ़ से 63 लोगों की मौत हो गई, जबकि 290 घायल हैं। हालात को देखते हुए कई इलाके में इमरजेंसी लगाई गई है। पंजाब की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (PDMA) ने बताया कि लाहौर में 15, फैसलाबाद में 9, साहिवाल में 5, पाकपट्टन में 3 और ओकारा में 9 लोगों की मौत हुई है। सरकार ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है। पाकिस्तान मौसम विभाग (PMD) ने सोमवार को देशभर में 17 जुलाई तक तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने X पर कहा- असामान्य बारिश और बाढ़ की वजह से पंजाब के अलग-अलग इलाकों में इमरजेंसी लागू की गई है।” उन्होंने लोगों से लोकल अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की। झेलम में बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। लोकल अधिकारी के मुताबिक अब तक 57 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, और 50 से ज्यादा नावें इस बचाव कार्य में लगी हुई हैं। जबकि 15,000 से ज्यादा बचाव कर्मी और 800 नावें हाई अलर्ट पर हैं। इस्लामाबाद में भारी बारिश की चेतावनी पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने अधिकारियों को इमरजेंसी हालात में लोगों को हर संभव मदद देने का आदेश दिया है। CDA के चेयरमैन मोहम्मद रंधावा ने कहा- फील्ड टीमें इमरजेंसी में नागरिकों को सभी तरह की मदद दें।” उन्होंने इस्लामाबाद के सभी हाईवे, नालों और जलमार्गों की सख्त निगरानी करने के आदेश दिए। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने अगले 24 घंटों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, पंजाब के लाहौर, चकवाल, अटक, झेलम, खुशाब, सरगोधा, गुजरात, गुजरांवाला, फैसलाबाद, सियालकोट जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है। चकवाल में बादल फटने से बाढ़ आई पंजाब के चकवाल जिले में मंगलवार देर रात बादल फटने के कारण 10 घंटे में 400 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर में अचानक बाढ़ आ गई। वहीं, मंडी बहाउद्दीन में भारी बारिश से एक बच्चे की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। पाकिस्तान मौसम विभाग (PMD) के अनुसार, मंडी बहाउद्दीन में बुधवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 167 मिमी बारिश दर्ज की गई। रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया कि 10 साल के एक बच्चे की बारिश के पानी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। एक अन्य घटना में, बारिश के दौरान करंट लगने से 8 साल और 6 साल के बच्चे घायल हो गए। ————————————- यह खबर भी पढ़ें… इमरान बोले- मुझे कुछ हुआ तो आसिम मुनीर जिम्मेदार:मेरी बीवी के साथ भी बुरा बर्ताव, रिहाई के लिए 5 अगस्त से देशभर में प्रदर्शन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार सेना प्रमुख आसिम मुनीर होंगे। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ PTI के मुताबिक इमरान ने कहा कि हाल के दिनों में जेल में उनके और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के साथ बुरा व्यवहार बढ़ गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *