Latest Air India Tragedy: एअर इंडिया के बोइंग के सभी 787 विमानों की जांच पूरी, फ्यूल कंट्रोल स्विच में कोई खामी नहीं July 16, 2025 shishchk Share Newsएअर इंडिया ने अपने सभी बोइंग 787 विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच लॉकिंग मैकेनिज्म की जांच सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। एयरलाइन अधिकारी के अनुसार, किसी भी विमान में कोई तकनीकी गड़बड़ी या सुरक्षा से जुड़ी समस्या नहीं पाई गई।