सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है यह पेड़, आंख और त्वचा की समस्या में है कारगर
Sheesham Tree Health Benefits: शीशम पेड़ की जड़, तना, पत्तियां और छाल सभी औषधीय गुणों से भरपूर है. यह त्वचा संक्रमण, फोड़े-फुंसी और घावों को ठीक करने में मददगार होती है. शीशम के बीज से निकले तेल का प्रयोग जलने में किया जाता है. शीशम के छाल को पानी में उबालकर काढ़ा के रूप में शहद के साथ पीने से कुष्ठ रोग से राहत मिलता है. इसके अलावा एनीमिया रोग में शीशम के पत्ते का रस बेहर कारगर आौषधि का काम करता है.