गाय-भैंस के लिए बेहद खतरनाक है ये जूं, संक्रमण से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय
बरसात का मौसम जहां हरियाली और राहत लेकर आता है, वहीं यह इंसानों के साथ-साथ पशुओं के लिए भी कई बीमारियां लेकर आता है. इस मौसम में जानवरों को संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ जाता है. पशु चिकित्सकों के मुताबिक, बरसात के दौरान पशुपालकों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि कई गंभीर बीमारियां इस समय जानवरों को अपनी चपेट में ले सकती हैं. इन्हीं खतरों में से एक है जानलेवा जूं, जो खासकर गाय-भैंस जैसे पशुओं में तेजी से फैलती है और समय रहते इलाज न किया जाए तो इनके लिए यह काल बन सकती है.