Friday, July 18, 2025
Latest:
Entertainment

‘हीर एक्सप्रेस’ का ट्रेलर लॉन्च:फैमिली ड्रामा और इमोशन की दिखी झलक, डेब्यूटेंट दिविता जुनेजा और प्रीत कमानी की फ्रेश केमिस्ट्री ऑडियंस को पसंद आई

Share News

फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस‘ का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च हो गया। फिल्म में आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा जैसे दिग्गज एक्टर हैं। इस फिल्म से दिविता जुनेजा अपना डेब्यू कर रही हैं। दिविता के अपोजिट फिल्म में एक्टर प्रीत कमानी नजर आएंगे। ये फिल्म 8 अगस्त को थियेटर में रिलीज हो जाएगी। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर डेब्यूटेंट दिविता जुनेजा, आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा, मेघना मलिक, प्रीत कमानी और डायरेक्टर उमेश शुक्ला मौजूद रहे। दो मिनट के ट्रेलर में भरपूर ड्रामा, हंसी, इमोशन और रोमांस को खूबसूरती पेश किया गया है। ट्रेलर में दावा किया गया है कि ये एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है। लंदन में शूट हुई इस फिल्म में दिविता यानी हीर वालिया का सफर को दिखाया गया है। ट्रेलर में दिविता की किरदार हीर शेफ की भूमिका में नजर आ रही है। जो अपनी मां के सपनों को पूरा करने के लिए विदेश जाती है। लेकिन जब वो विदेश पहुंचती है तो उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ट्रेलर हमें उन तमाम मुश्किलों की एक झलक दिखाता है, जिनसे वह अपने लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश में गुजरती है। हीर का किरदार एक मजबूत लड़की का है, जो न सिर्फ अपने सपने पूरा करती है बल्कि पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाती है। ट्रेलर की शुरुआत आशुतोष राणा के डायलॉग से होती है, जिसमें वो कहते हैं- ‘ये वो घड़ी है हीर, जिसे पहनकर मैं अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ने इंडिया से सात समंदर पार आया था।’ फिर दिविता की शानदार एंट्री होती है, जिसमें वो सूट में घोड़े को भगाते नजर आती हैं। ट्रेलर से साफ है कि दिविता फिल्म में एक चुलबुली और मॉर्डन जमाने की लड़की का रोल निभा रही हैं। जो इंडियन वैल्यू के साथ नए जमाने के साथ चलना जानती है। दो मिनट के इस ट्रेलर को ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है। उन्हें दिविता और प्रीत की जोड़ी में एक फ्रेशनेस नजर आ रही है। कुछ यूजर्स ने ट्रेलर देखकर कहा कि ये अभी से ब्लॉकबस्टर वाइब दे रही है। वहीं ट्रेलर में दिविता की कॉन्फिडेंस, मासूमियत और स्क्रीन प्रेजेंस भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म को ‘ओह माय गॉड’ और ‘102 नॉट आउट’ फेम नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने बनाया है। उमेश फिल्म के राइटर भी हैं। इनके अलावा कहानी को संजय ग्रोवर और दिव्यांशु रावत ने भी लिखा है। फिल्म को मेरी गो राउंड स्टूडियोज और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *