Latest Shubhanshu Shukla: धरती पर आने को तैयार शुभांशु, शाम को अनडॉक होगा स्पेसक्राफ्ट; जानें कब और कैसे होगी वापसी July 14, 2025 shishchk Share News18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को धरती पर लौटने के लिए रवाना हुए। एक्सिओम-4 मिशन के तहत उन्होंने ऐतिहासिक यात्रा की।