Latest ISS: ‘अंतरिक्ष से भारत आज भी सारे जहां से अच्छा दिखता है’, वापसी से पहले शुभांशु ने दोहराए राकेश शर्मा के शब्द July 13, 2025 shishchk Share Newsअंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा कि यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही। यह एक जादू की तरह महसूस हुई।