Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

बिग बॉस फेम कशिश कपूर के घर पर हुई चोरी:4 लाख रुपए लेकर नौकर फरार, मां को भेजने के लिए रखे थे पैसे

Share News

बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस कशिश कपूर के मुंबई के अंधेरी स्थित घर से उनका नौकर लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। मामले में अंबोली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि कशिश कपूर के घर पर काम करने वाले नौकर सचिन कुमार चौधरी ने ₹4 लाख नकद चुराकर फरार हो गया। मामला दर्ज होने के बाद अंबोली पुलिस और क्राइम ब्रांच की एक स्पेशल टीम भी आरोपी की तलाश में जुट गई है। बता दें कि कशिश मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली हैं और वर्तमान में अंधेरी के आजाद नगर में वीरा देसाई रोड स्थित न्यू अंबिवली सोसाइटी में रहती हैं। वह कई टेलीविजन शो में दिखाई दे चुकी हैं और लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। सचिन कुमार पांच महीने से कर रहा था काम मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सचिन कुमार पिछले पांच महीनों से कपूर के यहां घरेलू सहायक के रूप में काम कर रहा था। वह सुबह 11:30 बजे ड्यूटी पर आता और अपना काम पूरा करने के बाद दोपहर 1:00 बजे तक चला जाता था। अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक कशिश ने अपनी अलमारी के एक दराज में ₹7 लाख नकद रखे थे। हालांकि, 9 जुलाई को, जब उन्होंने बिहार में अपनी मां को भेजने के लिए कुछ पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्होंने पाया कि दराज में केवल ₹2.5 लाख ही बचे थे। बाकी ₹4.5 लाख गायब थे। फिर उन्होंने अलमारी की अच्छी तरह से तलाशी ली, लेकिन पैसे का कोई सुराग नहीं मिला। घर में पूछताछ करने पर सचिन कुमार घबरा गया। जब कपूर ने उसकी जेबें चेक करने की कोशिश की, तो उसने मना कर दिया और जल्द ही ₹50,000 नकद लेकर घर से भाग गया। यह महसूस करते हुए कि उसने शायद पैसे चुराए हैं, कशिश ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत के आधार पर, पुलिस ने चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *