Latest Crawley-Gill Fight: क्राउली-गिल विवाद पर टिम साउदी ने भारतीय कप्तान पर साधा निशाना; जानें केएल राहुल क्या बोले July 13, 2025 shishchk Share Newsटिम साउदी ने इस पर बयान देते हुए कहा, ‘यह अच्छा है। अंत में दोनों टीमों की तरफ से जोश देखना हमेशा रोमांचक होता है।’ वहीं, राहुल ने कहा कि क्राउली की रणनीति उन्हें समझ में आती है क्योंकि वह खुद एक सलामी बल्लेबाज हैं।