Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड- 251/4:जो रूट ने 99 रन बनाए, स्टोक्स के साथ नॉटआउट; नीतीश रेड्डी को 2 विकेट

Share News

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए। 200 के अंदर 4 विकेट गंवाए
इंग्लैंड ने पहले सेशन में शुरुआती ओवर बेहतरीन बैटिंग करने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी के एक ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। रेड्डी ने जैक क्रॉली और बेन डकेट को पवेलियन भेजा। तीसरे विकेट के लिए ओली पोप और जो रूट ने फिर 109 रन की पार्टनरशिप कर दी। पोप तीसरे सेशन के पहले ओवर में रवींद्र जडेजा के खिलाफ कॉट बिहाइंड हो गए। नंबर-5 पर उतरे हैरी ब्रूक भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया, ब्रूक ने 11 रन बनाए। 172 रन के स्कोर पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। रूट शतक से 1 रन दूर, स्टोक्स के साथ संभाला
नंबर-6 पर उतरे कप्तान बेन स्टोक्स ने जो रूट के साथ टीम को संभाल लिया। रूट ने 45 रन बनाते ही भारत के खिलाफ 3 हजार टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने 67वीं टेस्ट फिफ्टी लगाई और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया। रूट ने स्टोक्स के साथ मिलकर दिन का खेल खत्म होने तक टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। रूट 99 और स्टोक्स 39 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *