Tuesday, July 8, 2025
Latest:
Sports

बांग्लादेश से टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान:बाबर आजम फिर बाहर, शादाब-रऊफ भी नहीं खेलेंगे; 20 जुलाई से खेली जाएगी सीरीज

Share News

बांग्लादेश के खिलाफ 20 जुलाई से खेले जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है। PCB ने मंगलवार को 15 मेंबर्स स्क्वॉड की घोषणा की है। इस सीरीज के लिए सलमान आगा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में अहमद दानियाल और सलमान मिर्जा (अनकैप्ड) को पहली बार मौका मिला है। वहीं, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे प्रमुख खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे के लिए नहीं चुने गए हैं। टी-20 सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। इसके बाद 22 और 24 जुलाई को दूसरे और तीसरे मैच होंगे। तीनों मैच मीरपुर में खेले जाएंगे। रऊफ चोटिल, शादाब ने सर्जरी करवाई
तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी मौका नहीं मिला है, वे अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में खेलते समय चोटिल हो गए थे। शादाब खान ने हाल ही में अपने कंधे की सर्जरी करवाई है और फिलहाल रिहैब में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम
सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम। PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्टेड प्लेयर्स की सैलरी बढ़ाई
पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्टेड प्लेयर्स के सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी मिलने की उम्मीद है। जबकि घरेलू खिलाड़ियों को 2025-26 सीजन के लिए अपनी कमाई में कमी देखने को मिलेगी। PTI से मिली जानकारी के मुताबिक जो खिलाड़ी पाकिस्तानी बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा हैं, उनके सैलरी में काफी इजाफा होने वाला है। पाकिस्तान बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स के लिए 18.30 बिलियन का बजट पास किया है, जो पिछले साल की तुलना में 37% ज्यादा है। PCB से जुड़े एक सूत्र ने बताया, इस साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने वाले प्लेयर्स की भी संख्या बढ़ेगी। इससे पहले पाकिस्तान बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 25 प्लेयर्स को जगह देती थी, लेकिन अब से 30 प्लेयर्स को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही सूत्र ने ये भी बताया कि डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के बजट में कटौती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *