Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Entertainment

योगी पर बनी फिल्म का एंथम सॉन्ग रिलीज:‘बाबा बैठ गया’ से गूंजा भक्ति का स्वर, लेकिन बैकग्राउंड में दिखी सत्ता की छाया

Share News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनने वाली फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का एंथम सॉन्ग बाबा बैठ गया रिलीज हो चुका है। खास बात यह है कि इस ट्रैक को दो वर्जन में पेश किया गया है, जिसमें से एक रोमी का है तो दूसरा दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गाया है। इसमें मीत ब्रदर्स ने संगीत दिया है। जबकि इसके बोल कुमार ने लिखे। गाने की शुरुआत एक्टर परेश रावल के डायलॉग से होती है, जिसमें वे कहते हैं रिश्तों और मर्यादाओं को प्रभु राम से और राजनीति को श्रीकृष्ण से समझो। इस गाने में एक ऐसे नेता की झलक देखने को मिलती है जो सिर्फ जनता की सुनता ही नहीं, बल्कि काम भी करता है। इस गाने की बीट्स और धुन सुनने वालों को जोश और ऊर्जा से भर देती है। यह गाना सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि बदलाव, हिम्मत और जनता की ताकत की एक मजबूत आवाज है। फिल्म सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले ऋतु मेंगी ने प्रोड्यूस की है, जबकि इसका निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है। फिल्म में ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा। योगी के रोल में नजर आए अनंत जोशी फिल्म में अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है। परेश रावल गुरु महंत अवेद्यनाथ के रोल में हैं। दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और गरिमा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसी साल रिलीज होगी फिल्म यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में इसी साल 1 अगस्त में रिलीज की जाएगी। हालांकि अब तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *