Tuesday, July 8, 2025
Latest:
Sports

वियान मुल्डर ने क्यों नहीं तोड़ा लारा का रिकॉर्ड:बोले- वे एक लेजेंड प्लेयर, इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हकदार

Share News

साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर के पास जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ब्रायन लारा के 400* के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था। दूसरे दिन जब लंच हुआ तब मुल्डर 367 के स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे थे, लेकिन ब्रेक के दौरान उन्होंने पारी डिक्लेयर कर दी। वे लारा का रिकॉर्ड इसलिए तोड़ने नहीं गए, क्योंकि उन्हें लगा कि यह रिकॉर्ड लारा के ही नाम रहना चाहिए। अगर मुझे दोबारा यह मौका मिला तब भी मैं ऐसा ही करूंगा
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सुपरस्पोर्ट पर शॉन पोलक को दिए इंटरव्यू में मुल्डर ने कहा, ‘सबसे पहले मैंने सोचा कि हमने पर्याप्त रन बना लिए हैं और अब हमें बॉलिंग करनी चाहिए। और दूसरी बात यह कि ब्रायन लारा एक लेजेंड प्लेयर हैं। उनके कद का व्यक्ति यह रिकॉर्ड बनाए रखने का हकदार है। मैंने शुक्स (साउथ अफ्रीका हेड कोच शुकरी कॉनराड) से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा। मुझे लगता है कि अगर मुझे दोबारा यह मौका मिला तब भी मैं लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ूंगा।’ लारा टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह स्कोर 2004 में एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। मार्क टेलर ने भी डॉन ब्रैडमैन के लिए किया था ऐसा
मार्क टेलर 16 अक्टूबर 1998 को टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए थे। वे पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 334 रन बनाकर नाबाद रहे, जो कि सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के बेस्ट टेस्ट स्कोर की बराबरी थी, जिसके बाद कप्तान मार्क टेलर ने ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित कर दी थी जिससे वो ब्रैडमैन के बेस्ट टेस्ट स्कोर से आगे न निकल सकें। मुल्डर ने 297 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की
बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट खेल रहे मुल्डर ने वीरेंद्र सहवाग के बाद सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाई। सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में यह कारनामा किया था। मुल्डर ने अपनी पारी में 49 चौके और 4 सिक्स भी लगाए। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा स्कोर
मुल्डर, हाशिम अमला के बाद ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने। उन्होंने अमला के 311 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। मुल्डर ने ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद को कवर के जरिए बाउंड्री मारकर अमला का रिकॉर्ड पार किया। ————————- मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… बुलवायो टेस्ट-मुल्डर विदेश में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बैटर: 367 रन बनाए साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने बुलवायो टेस्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 367 रन की पारी खेली। वे महज 33 रन से ब्रायन लारा के 400 रन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। मुल्डर घर से बाहर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बैटर बने हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *