Friday, July 18, 2025
Latest:
Business

PNB में अब मिनिमम एवरेज बैलेंस रखने की जरूरत नहीं:पहले 600 रुपए तक पेनाल्टी लगती थी, जानें क्या हैं नए नियम

Share News

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के बैंक अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस नहीं रखने पर कोई पेनल्टी (जुर्माना) नहीं लगेगी। बैंक ने 1 जुलाई से मिनिमम एवरेज बैलेंस रखने की जरूरत को खत्म कर दिया है। ये नया बदलाव सभी तरह के बैंक अकाउंट्स पर लागू हो गया है। इससे पहले तक कई बैंकों की तरह PNB भी अपने ग्राहकों से मिनिमम एवरेज बैलेंस न रखने पर जुर्माना वसूलता था। ये जुर्माना अकाउंट के प्रकार और भौगोलिक स्थिति (शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण शाखाएं) के आधार पर अलग-अलग थे। ये जुर्माना 10 रुपए से लेकर 600 रुपए या उससे अधिक होता था। क्या होता है मिनिमम एवरेज बैलेंस?
मिनिमम एवरेज बैलेंस यानी MAB वो औसत रकम है जो आपके बैंक खाते में हर महीने रहनी चाहिए। आसान भाषा में कहें तो, बैंक चाहता है कि आपके खाते में हमेशा कुछ न कुछ पैसा रहे, ताकि खाता चलता रहे और बैंक को उसका रखरखाव करने में आसानी हो। इसे ऐसे समझिए: कैसे निकालते हैं औसत? मान लीजिए महीना 30 दिन का है: अब, अगर बैंक का MAB 5,000 रुपए है, और आपका औसत 4,667 रुपए निकला, तो आप नियम तोड़ रहे हैं। इस वजह से बैंक आपसे पेनल्टी वसूल सकता है। SBI में भी नहीं रखना होता मिनिमम एवरेज बैलेंस
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI भी मिनिमम एवरेज बैलेंस नहीं रखने पर कोई जुर्माना नहीं लेता है। ज्यादातर प्राइवेट बैंक में मिनिमम एवरेज बैलेंस रहना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *