Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

कोलंबो टेस्ट- पहले दिन लंच तक बांग्लादेश 71/2:शदमान इस्लाम अर्धशतक के करीब, श्रीलंका की ओर से असिथा-धनंजय को 1-1 विकेट

Share News

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से कोलंबो में खेला जाएगा। बांग्लादेश ने पहले दिन लंच तक दो विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं। ओपनर शदमान इस्लाम (43) और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (7) नाबाद लौटे। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। हालांकि टीम को पहला झटका 5 रन के स्कोर पर ही लग गया। अनमुल हक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें असिथा फर्नांडो ने बोल्ड किया। दूसरा विकेट 43 रन के स्कोर पर गिरा। मोमिनुल हक 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें धनंजय डी सिल्वा ने आउट किया। पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। बांग्लादेश ने पांचवें दिन दूसरी पारी 285/6 के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी। श्रीलंका को जीत के लिए 296 रन बनाने थे। जब मैच ड्रॉ हुआ, तब श्रीलंका का स्कोर 72/4 था। गॉल टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम ने पहली पारी में 495 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी 485 पर ऑलआउट हुई। पांचवें दिन बारिश की वजह से मैच कई बार रुका था। टेस्ट के बाद वनडे सीरीज
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। पहला वनडे 2 जुलाई और दूसरा 5 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी वनडे 8 जुलाई को पल्लेकेले में होगा। वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, नईम शेख, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा। ————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… लीड्स टेस्ट में भारत की हार के 5 फैक्टर्स:दोनों पारियों में मिडिल ऑर्डर के बैटर्स फेल शुभमन गिल का कप्तानी सफर हार के साथ शुरू हुआ। भारत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला मैच 5 विकेट से हार गया है। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को इंग्लैंड ने 371 रन का टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल किया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *