Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Jobs

NASA की ट्रेनिंग पूरी करने वाली पहली भारतीय जाह्नवी:2029 में स्पेस की सैर करेंगी; स्कूबा डाइविंग, पेंटिंग का शौक, चांद पर जाना सपना

Share News

आंध्र प्रदेश की रहने वाली 23 साल की दांगेती जाह्नवी साल 2029 में अंतरिक्ष की सैर करने जा रही हैं। NASA का इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम कंप्लीट करने वाली वो पहली भारतीय हैं। इसी के साथ उन्हें टाइटन के ऑर्बिटल पोर्ट स्पेस स्टेशन पर जाने के लिए चुना गया है। यह एक अमेरिका बेस्ड प्रोजेक्ट है जिसे अगले 4 सालों में लॉन्च किया जाएगा। दादी की कहानियों से शुरू हुए एस्ट्रोनॉट बनने का सपना दांगेती जाह्नवी कहती हैं कि बचपन में उनकी दादी उन्हें चांद और वहां रहने वाली एक महिला की कहानी सुनाया करती थीं। इससे जाह्नवी के मन में आया कि चांद पर जाकर देखना चाहिए कि वहां आखिर है क्या। इसी के साथ वो हमेशा यह सोचा करती थीं कि चांद उनका पीछा क्यों करता है। यहीं से उनका एस्ट्रोनॉट बनने का सपना शुरू हुआ और उन्होंने मेहनत शुरू कर दी। स्कूबा डाइविंग, पेंटिंग का भी शौक एस्ट्रोनॉट बनने का सपना जाह्नवी ने बचपन में ही देख लिया था। स्पेस और इससे जुड़ी चीजों के बारे में जानना और पढ़ना उनका पैशन है। इसके अलावा उन्हें पेंटिंग और स्कूबा डाइविंग भी काफी पसंद है। ट्रेनिंग के बीच समय निकालकर जाह्नवी स्कूबा डाइविंग के लिए जाती रहती हैं। जाह्नवी कहती हैं कि जब उन्होंने एस्ट्रोनॉट्स के बारे में पढ़ना शुरू किया तो पता चला कि उनकी ट्रेनिंग अंडर वाटर होती है ताकि जीरो ग्रैविटी एक्सपीरियंस की जा सके। इसके बाद जाह्नवी घर से करीब 25 किलोमीटर दूर समुद्र में जाकर पानी में हाथ-पैर मारने लगीं। यहां उन्हें एक ट्रेनर मिले जिनसे जाह्नवी ने स्कूबा डाइविंग सीखी। 2022 में मैन-मैड चांद पर की ट्रेनिंग साल 2022 में जाह्नवी को ल्यूनर मिशन के लिए पोलैंड बुलाया गया। यहां उन्हें चांद जैसे वातावरण में रखा गया और वहीं पर किए गए एक्सपेरिमेंट्स का उन्हें हिस्सा बनने का मौका मिला। जाह्नवी कहती हैं, ‘इस दौरान मेरे अंदर की वो 5 साल की जाह्नवी बहुत खुश थी। सपना पूरा होता हुआ दिख रहा था।’ इस वातावरण में जाह्नवी ने 12 दिन बिताए और ह्यूमन सर्वाइवल के कई एक्सपेरिमेंट्स किए। इसे पूरा करने के बाद वो एनालॉग एस्ट्रोनॉट बनीं। ———————– ऐसी ही और खबरें पढ़ें… आर्टिस्टिक योगा के फाउंडर हैं भरत ठाकुर:हिमालय में रहकर 10 साल सीखा योग, ‘तेरे नाम’ एक्ट्रेस भूमिका चावला से शादी की; जानें पूरी प्रोफाइल भरत ठाकुर देश के जाने माने योगा इंस्ट्रक्टर हैं जिन्हें दुनियाभर में योग गुरू, स्पिरिचुअल लीडर, आर्टिस्ट और आंत्रप्रेन्योर के रूप में जाना जाता है। वो आर्टिस्टिक योगा के फाउंडर भी हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *