Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

डायना पेंटी ‘रॉकस्टार’ से कर सकती थीं डेब्यू:रोल के लिए उन्होंने वर्कशॉप्स भी कीं, जानें फिर क्यों नहीं मिली इम्तियाज अली की फिल्म

Share News

बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने फिल्म ‘कॉकटेल’ से अपनी पहचान बनाई। हालांकि, इससे पहले उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से डेब्यू करने से मौका मिला था, लेकिन बात नहीं बन पाई। हाल ही में हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में डायना ने बताया कि जब वह न्यूयॉर्क में मॉडलिंग कर रही थीं, तब उनकी एजेंसी ने उन्हें बताया कि इम्तियाज अली अपनी अगली फिल्म ‘रॉकस्टार’ के लिए नया चेहरा ढूंढ़ रहे हैं। डायना ने आगे बताया कि उस समय उन्हें एक्टिंग का कोई अनुभव नहीं था। उन्होंने कभी कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी। इस वजह से वह एक्टिंग को लेकर सीरियस नहीं थीं। फिर भी, उन्होंने भारत आकर इम्तियाज से मुलाकात की। इम्तियाज ने कहा – तुम बेहतर हुई हो, लेकिन अभी तैयार नहीं
इंटरव्यू में डायना ने कहा कि इम्तियाज ने उन्हें सहज महसूस कराया। पहली मुलाकात में ही वह काफी कंफर्टेबल थीं। इसके बाद डायना को एक्टिंग वर्कशॉप्स जॉइन करने को कहा गया। कुछ हफ्तों की ट्रेनिंग के बाद डायना को इम्तियाज की तरफ से कॉल आया। डायना ने आगे बताया, “उन्होंने मुझसे कहा- ‘देखो, तुम काफी आगे बढ़ी हो और मुझे तुम्हारे अंदर काफी सुधार भी दिख रहा है, लेकिन मुझे अब भी नहीं लगता कि तुम ‘रॉकस्टार’ का जो किरदार है, उसके लिए तैयार हो क्योंकि वो एक बहुत ही खुले स्वभाव वाला रोल है।’ डायना ने कहा कि मेरी जो पर्सनैलिटी है, वो शांत और थोड़ी शर्मीली है। इम्तियाज ने कहा था कि शायद आपके लिए ये अभी थोड़ा जल्दी हो जाएगा।” डायना ने बताया, “इम्तियाज ने कहा- ‘मुझे लगता है कि तुम अभी पूरी तरह तैयार नहीं हो।” मैंने जवाब दिया, ‘कोई बात नहीं।; हालांकि, डायना ने बताया कि उन्हें ज्यादा निराशा नहीं हुई। वह खुद भी तैयार नहीं थीं और उन्हें थोड़ा सुकून महसूस हुआ। इसके बाद वह वापस न्यूयॉर्क लौट गईं और दोबारा मॉडलिंग में बिजी हो गईं। बाद में ‘रॉकस्टार’ नरगिस फाखरी को मिली और फिल्म सुपरहिट रही। इम्तियाज ने ‘मीरा’ के रोल के लिए उन्हें सुझाया
एक साल बाद डायना को एक और कॉल आया। इस बार प्रोडयूसर दिनेश विजान किसी नए चेहरे की तलाश में थे। फिल्म थी ‘कॉकटेल’, जिसे इम्तियाज अली ने ही लिखा था। इम्तियाज ने डायना को याद किया और उन्हें ‘मीरा’ के किरदार के लिए सुझाया। ऑडिशन के 24 घंटे के भीतर डायना को फाइनल कर दिया गया। फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे। ‘कॉकटेल’ रिलीज होते ही डायना को जबरदस्त पहचान मिली। अब डायना की नई फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है। इसे रवि छाबड़िया ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ, बोमन ईरानी, बनिता संधू और चंकी पांडे भी अहम भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *