Monday, July 21, 2025
Latest:
International

गुरुग्राम में 8 इंटरनेशनल ड्रग तस्कर पकड़े गए, 7 विदेशी:1 करोड़ की कोकीन-सुल्फा जब्त, 42 मोबाइल-नकदी बरामद, वैध दस्तावेज नहीं मिले

Share News

गुरुग्राम में पुलिस ने एक इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। सेक्टर-43 अपराध शाखा की टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात विदेशी नागरिकों समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब एक करोड़ रुपए की कीमत का नशा बरामद किया है। विश्वसनीय सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने सेक्टर-39 से पोखरा (नेपाल) निवासी बिमल पहाड़ी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 1 किलो 60 ग्राम सुल्फा और 116 ग्राम कोकीन बरामद हुई। बिमल के खिलाफ थाना सदर में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में बिमल ने अपने अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी, जिससे तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ। 2 किलो 34 ग्राम कच्चा कोकीन बरामद जिसके आधार पर पुलिस ने दिल्ली से सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें लाल कोठारी (मिजोरम) और छह नाइजीरियाई नागरिक उगोचुकमु जॉन उर्फ डेविड, ननजियोफोर पीटर, हेनरी ओनुचुकवु, ओजुकवा इफेन्या, फ्राइडे टोबियास, और ओकोली रोमनस शामिल हैं। पुलिस ने लाल कोठारी और उगोचुकमु जॉन को दिल्ली से पकड़ा और एक दिन की हिरासत में लिया है। जॉन की पूछताछ से राम कॉलोनी, दिल्ली में छापेमारी कर बाकी पांच नाइजीरियाई आरोपियों को 788 ग्राम कोकीन, 2 किलो 34 ग्राम कच्चा कोकीन, तीन इलेक्ट्रॉनिक स्केल, 42 मोबाइल, आठ पैकिंग पैकेट, छह बंडल सेल टेप, नाइजीरियाई पासपोर्ट और 7,500 रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया। कुल बरामद मादक पदार्थों में 1 किलो 60 ग्राम सुल्फा, 904 ग्राम कोकीन, और 2 किलो 34 ग्राम कच्चा कोकीन शामिल है, जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। भारत में रहने के वैध दस्तावेज नहीं मिले हैरानी की बात यह है कि ओकोली रोमनस को छोड़कर किसी भी विदेशी आरोपी के पास भारत में रहने के वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते विदेशी अधिनियम की धाराएं भी मुकदमे में जोड़ी गईं। जांच में पता चला कि उगोचुकमु जॉन पर दिल्ली में और हेनरी ओनुचुकवु पर हिमाचल प्रदेश में NDPS के तहत पहले से मामले दर्ज हैं। जिससे आशंका है कि ये आरोपी लंबे समय से अवैध नशा तस्करी में लिप्त थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *