Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

जब सिद्धू ने दी थी शाहरुख को चेतावनी:कहा- तेरी मत मारी गई, शाहरुख बोले- मेरा कॉम्पिटिशन सिर्फ खुद से है, किसी और से नहीं

Share News

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने फिल्मों में आने से पहले टेलीविजन में काम किया था। ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसे शो से उन्हें पहचान मिली। हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बातचीत में शाहरुख से जुड़ा किस्सा याद किया। ‘मैजिक मोमेंट्स’ नाम के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में सिद्धू ने बताया कि लखनऊ में एक क्रिकेट मैच के दौरान उनकी शाहरुख से मुलाकात हुई थी। शाहरुख ने सिद्धू से आकर कहा था, “सर, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं।” इस पर सिद्धू ने कहा, “मैं तो तुम्हें रोज देखता हूं। टीवी ऑन करते ही सबसे पहले ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में तुम्हें ही देखता हूं।” शाहरुख ये सुनकर बेहद खुश हुए। कपिल देव ने जब पूछा कि ये कौन हैं, तो सिद्धू ने जवाब दिया, “ये अगला सुपरस्टार है।” शाहरुख बोले—मैं मुंबई शिफ्ट हो रहा हूं​​​​ बातचीत के दौरान सिद्धू को शाहरुख ने बताया कि वह फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई शिफ्ट हो रहे हैं। इस पर सिद्धू ने हैरानी जताई और कहा, “तेरी तो मत मारी गई है क्या?” उन्होंने शाहरुख को समझाया, “बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए अपने लोग चाहिए होते हैं, मदद करने वाला कोई चाहिए होता है। तेरे पेरेंट्स भी नहीं हैं वहां।” इस पर शाहरुख ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “सिद्धू साहब, मैं संभाल लूंगा।” शाहरुख का जवाब था— मेरा कॉम्पिटिशन सिर्फ मुझसे ही है
सिद्धू ने बताया कि उन्होंने शाहरुख को चेतावनी दी, “वहां बहुत खतरनाक कॉम्पिटिशन है। लोग तुम्हें नाश्ते में सॉसेज की तरह खा जाएंगे।” लेकिन शाहरुख ने फिर भी बड़ी शांति से कहा, “सिद्धू साहब, क्या मैं कुछ कहूं? मैं किसी के साथ कॉम्पिटिशन नहीं करता। मेरा कॉम्पिटिशन खुद के साथ है।” फिल्मों से पहले कई टीवी शो में दिखे थे शाहरुख खान
बता दें कि फिल्मों में आने से पहले शाहरुख खान ने कई टेलीविजन शो में काम किया था। ‘फौजी’ से शाहरुख को पहचान मिली थी। ‘सर्कस’ में शाहरुख ने एक सर्कस मैनेजर की भूमिका निभाई थी। साथ ही शाहरुख ने ‘दिल दरिया’, ‘दूसरा केवल’, ‘उम्मीद’, ‘वागले की दुनिया’ और ‘दिल आशना है’ जैसी सीरियल्स में भी वे नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *